जापानी आटोमोबाईल कम्पनी होन्डा ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाईक Honda Rebel 500 लॉन्च की है। बाईक का शौक रखने वाले और बाईक पर लांग ड्राईव पर जाने वाले भारतीयों के लिए Honda Rebel 500 बाईक एक अच्छा विकल्प है। Honda Rebel 500 अन्य मोटरसाईकिल कम्पनियों रायल इनफील्ड, कावासाकी और जावा जैसी कम्पनियों को टक्कर देने जा रही है। यह बाईक उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जो लम्बी दूरी की आरामदायक राईड चाहते हैं साथ ही साथ क्रूजर बाईक और धांसू पर्फारमैंस चाहने वालों को भी यह बाईक आकर्षित करेगी। यदि आप ऐसी बाईक की तलाश में हैं जो स्टाईल, आराम और बेहतर पर्फोरमेंस का Combination हो तो यह बाईक आपके लिए बढिया विकल्प हो सकती है। यह बाईक सिंगल मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक कलर में उपलब्ध है।
Honda Rebel 500 Price in India : भारत में Honda Rebel 500 की कीमत
भारत में Honda Rebel 500 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.12 लाख रूपये है। जबकि प्रतिबंद्धी आटोमोबाईल कम्पनी की कीमत लगभग चार लाख रूपये से शुरूआत होती है।
Honda Rebel 500 की बुकिंगः
होन्डा कम्पनी द्धारा Honda Rebel 500 की बुकिंग शुरू कर दी गई है और जून 2025 से गुरूग्राम, मुम्बई और बेंगलुरू में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।
Honda Rebel 500 फीचर्सः
Honda Rebel 500 के फ्रंट साईड में 296mm और पीछे 240 mm डिस्क के साथ डुअल चैनल ABS स्टैण्डर्ड ब्रेकिंग दी गई है। कम्पनी द्धारा Honda Rebel 500 का 471cc का लिक्विड कूल, 8- वाल्व पैरेलल ट्विन इंजन है जो 34 kW की पावर यानि करीब 45.6 PS और 43.3 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। Honda Rebel 500 का इंजन 6 स्पीड गियरबाक्स से जुडा हुआ है जो स्मूथ शिफ्टिंग और बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है ।
Honda Rebel 500 की सीट की हाईट केवल 690 mm है जो कि छोटे कद के राईडर्स के लिए और लम्बी दूरी की राईड के लिए आरामदायक बनाता है। होन्डा कम्पनी द्धारा Honda Rebel 500 में Dunlop कम्पनी के 130/90-16 साईज के टायर फ्रंट में और 150/80-16 साईज के टायर रियर में दिए गए हैं। फ्यूल टैंक की बात करें तो Honda Rebel 500 में स्लोप्ड फ्यूल टैंक दिया गया है जिसकी ईंधन क्षमता 11.2 लीटर है। हैडलाईट और टेललाईट LED में दी गई है वहीं इंडीकेटर की बात करें तो Honda Rebel 500 के इंडीकेटर भी LED में दिए गए हैं। Honda Rebel 500 में Low Fuel Indicator कम ईंधन संकेतक भी दिया गया है।
Other Specifications: अन्य फीचर्स व खूबियां
- कर्ब वजन – 191 KG
- टायर के प्रकार – टयूबलैस टायर
- सिलेंडर्स – दो सिलेंडर
- स्टार्ट – सेल्फ स्टार्ट
- गियर बाक्स – 6 स्पीड
- कमप्रेशन रेशो – 10.7ः1
- स्पीड मीटर – डिजीटल मीटर
- फुट रेस्ट – हां
- बाईक की चौडाई – 820 mm
- बाईक की ऊंचाई – 1090 mm
- बाईक की लम्बाई – 2205 mm
- पहियों का प्रकार – अलॉय व्हील
निष्कर्षः Honda Rebel 500 की कीमत अन्य प्रतिबन्द्धी मोटरसाईकिल कम्पनियों की मोटर साईकिल से थोडी अधिक है परन्तु इसके लुक और स्टाईल की बात करें तो इसकी लुक और स्टाईल काफी आकर्षित करती है और लम्बी यात्रा करने वाले राईडर्स के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है। Honda Rebel 500 के प्रतिबन्द्धी कम्पनियां जैसे रायल इनफील्ड शाटगन 650 की शुरूआती कीमत 4,16,000/- रूपये है जबकि रायल इनफील्ड सुपर मीटिओर 650 एसट्रल की शुरूआती कीमत 4,21,000/- रूपये है वहीं अगर रायल इनफील्ड क्लासिक 650 होटरोड की शुरूआती कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 4,00,000/- रूपये है। अगर आप एक ऐसी बाईक की तलाश में है जो लुक में क्लासिक हो, जिसका प्रदर्शन बेहतर हो और अगर आप बाईक पर लान्ग ड्राईव के शौकीन हैं तो Honda Rebel 500 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।