Kawasaki ने अपनी एडवेंचर टूरिंग बाईक Kawasaki Versys X 300 भारतीय मार्कीट में लॉन्च कर दी है इससे आप रोजाना राईड के साथ – साथ एडवेंचर टूर का भी मजा ले सकते हैं
India Kawasaki Motors ने Kawasaki Versys X 300 को 2025 में नए लुक और डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। इस बाईक के लॉन्च होने से भारत में बाईक प्रमियों में काफी उत्साह है। यह बाईक लम्बी दूरी यात्रा करने वालों और ऑफ रोडिंग करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। चलिए इस बाइक के अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं
Kawasaki Versys X 300 की कीमत 2025
कम्पनी द्धारा इस बाइक की कीमत 3.80 लाख रूपये (एक्स शोरूम) है।
Kawasaki Versys X 300 का इंजनः
Kawasaki Versys X 300 में 299 cc इंजन पैरेलल टविन में दिया गया है। जो कि 38.5 bhp की पावर और 26.1 Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
Kawasaki Versys X 300 के अन्य फीचर्स
Kawasaki Versys X 300 में 6 – स्पीड गियरबाक्स मैन्युअल ट्रासमिशन है। इसके अलावा स्लिप – एंड – असिस्ट क्लच दिया गया है जो कि स्मूथ शिफ्टिंग करने में सहायक है। फ्रेम की बात करें तो हाई टेंसाइल स्टील बैकबोन फ्रेम है और मोनोशॉक रियर सस्पेशन भी दिया गया है। Kawasaki Versys X 300 के फ्यूल टैंक की 17 लीटर फ्यूल क्षमता है। इस बाईक की माईलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस बाइक की टॉप स्पीड 135 से 140 किलोमीटर प्रति घण्टा है। Kawasaki Versys X 300 का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm का है जो कि इस बाईक को ऑफ रोडिंग के लिए अनुकूलित बनाती है। इस बाईक की सीट की ऊंचाई 815 mm है और स्टेप्ड और आरामदायक है जो कि ऑफ रोडिंग और लम्बी दूरी की यात्रा के लिहाज से बाईक प्रेमियों की पसन्द बन सकती है और इस बाईक का वजन 175 किलोग्राम (कर्ब वेट) है।
Kawasaki Versys X 300 सस्पेंशनः
Kawasaki Versys X 300 के फ्रंट में 41 mm टेलीस्कोपिक फोकर्स (130 mm ट्रेवल) और रियर Uni – Trak गैस – चार्ज्ड मोनोशॉक, 5 वे प्रीलोड एडजेस्टेबल (148 mm) सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक्सः
ब्रेकस की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 290 mmडिस्क डयूल पिस्टन कैलिपर और पीछे की तरफ 220 mm डिस्क डयूल पिस्टन कैलिपर ब्रेकस दिए गए हैं।
Kawasaki Versys X 300 डिजीटल फीचर्स
इस नई लान्मेंच की गई बाइक में डिजीटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज और सर्विस रिमाइंडर दिए गए हैं।
Kawasaki Versys X 300 लाईटिंग और अन्य स्मार्ट फीचर्स
Kawasaki Versys X 300 में एलईडी हेडलाइटस, इंडीकेटर और टेल लाईटस दी गई हैं। स्मार्ट फीचर की बात करें तो गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल और लो बैटरी इंडिकेटर, पास स्विच के स्मार्ट फीचर दिए गए हैं जो इस बाईक को एक स्मार्ट बाइक बनाते हैं। इसके अलावा इस बाइक में यू एस बी चार्जिंग पोर्ट का फीचर भी शामिल किया गया है।
कौन सी बाइक के साथ है प्रतिस्पर्धा
Kawasaki Versys X 300 को दमदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ भारत की मार्किट में लान्च किया गया है। भारतीय बाजार में पहले से ही ऑफ रोडिंग बाईक ने कब्जा जमाया हुआ है जिनके साथ Kawasaki Versys X 300 की सीधी टक्कर होगी। बाजार में इसी रेंज की रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और केटीएम 390 एवेंचर बाईकस उपलब्ध हैं। फील्ड हिमालयन 450 का 450 सी सी का इंजन, सिंगल सिलेंडर, 40 एच पी की शक्ति, 40 Nm का टार्क और 5 – स्पीड ट्रांसमिशन है जबकि केटीएम 390 एवेंचर का 373 सी सी इंजन, सिंगल सिलेंडर, 43 एच पी अधिकतम शक्ति, 37 Nm का टार्क और 6 स्पीड ट्रांसमिशन है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और केटीएम 390 एवेंचर बाईकस के साथ का कडा मुकाबला होगा।
Kawasaki Versys X 300 उन बाइक लवर्स के लिए अच्छा विकल्प है जो हाईवे पर लम्बी दूरी की यात्रा और ऑफ रोड की रोमांचक यात्रा के शौकीन हैं क्योंकि यह बाइक ऑफ रोडिंग और लम्बी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन की गई है। इसकी 17 लीटर की फ्यूल टैंकी इस बाइक को लम्बी दूरी की यात्रा के लिए सुविधाजनक बनाती है। जापानी तकनीक से युक्त इस बाइक की गुणवत्ता उच्च स्तर की होती है जिससे बाइक की मेंटनेस का खर्च कम होता है।