Taaza Shout

Latest Updates

Citroen C3 CNG
ऑटो

लॉन्च हुई SUV की लुक में सस्ती CNG कार कम कीमत में

New CNG Car Launch – फ्रेंच कम्पनी Citroen India ने अपनी मशहूर हैचबैक कार Citroen C3 को CNG वेरिएन्ट में लॉन्च किया है। Citroen India द्धारा लॉन्च की गई कार मार्किट में पहले से मौजूद CNG  कारों को कडी टक्कर देगी। तो चलिए, Citroen C3 CNG की कीमत, खूबियां और फीचर्स के बारे में जानते हैंः-

Citroen C3 CNG

Citroen C3 CNG वेरिएंट –  कम्पनी की तरफ से बताया गया है कि C3 CNG चार वेरिएंट लाइव, फील, फील (O) और शाईन वेरिएंट  में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। ये कम्पनी द्धारा फिटेड CNG नहीं है बल्कि इस किट को डीलर्स के द्धारा लगवाया जाएगा, ग्राहक नजदीकी किसी भी Citroen डीलर से लगवा सकते हैं, जिसका अतरिक्त खर्चा होगा जो कि एक्स – शोरूम की कीमत से लगभग 93,000 रूपये अतिरिक्त होगा यानि Citroen C3 CNG वेरिएंट की कीमत पैट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 93,000 रूपये ज्यादा होगी। Citroen C3 CNG को 5 स्पीड मैनुअल गियर बाक्स के साथ लॉन्च किया है।

Citroen C3 CNG

ड्राईविंग रेंज – कम्पनी द्धारा यह बताया गया है कि टैंक की ड्राईविंग रेंज 170 से 200 किलोमीटर है।

Citroen कम्पनी की तरफ से यह भी बताया गया है कि राइड क्वालिटी को पैट्रोल वेरिएंट से अलग सुनिश्चित करने के लिए रियर सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है ताकि सीएनजी के भार के कारण किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। CNG किट में एक सिलेंडर होगा जिसकी 55 लीटर की क्षमता है। Citroen ने CNG किट के लिए Lovato के साथ पार्टनरशिप की है। फीचर्स की बात करें तो  Citroen C3 CNG  में 6 एअर बैग, रियर पार्किंग कैमरा,  फाग लाईट, रियर डिफागर और ऑटोमेटिक क्लाईमेट कन्ट्रोल आदि दिए गए हैं।

Citroen C3 CNG

Citroen C3 CNG की शुरूआती कीमतः

Citroen C3 CNG लाईव की शुरूआती की कीमत 7.16 लाख रूपये है जोकि CNG के अतिरिक्त खर्चे 93,000 रूपये सहित है यानि CNG वेरिएंट के लिए ग्राहकों को पैट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 93,000 रूपये ज्यादा खर्च करने होंगे। Citroen C3 CNG के फील वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.41 रूपये, फील (O) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.45 लाख रूपये, शाइन वेरिएंट की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.09 लाख रूपये है।

CNG किट की वारंटीः

Citroen कम्पनी द्धारा Citroen C3 CNG में लगने वाली CNG की तीन साल या एक लाख किलोमीटर की गारंटी दी जा रही है।

Citroen C3 CNG फीचर्सः

  • 6 एअर बैग
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • 15 इंच डायमंड कट अलॉय
  • 10.2 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमैंट सिस्टम
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कन्ट्रोल
  • 1198 सी.सी. ईंजन
  • मैन्युअल ट्रांसमिशन
  • माईलेज – 28.1 प्रति किलोग्राम
  • पावर – 80.46 बी. एच. पी.
  • 3 सिलेण्डर
  • रियर डिफागर
  • फाग लाईट
  • रियर वाईपर और वॉशर
  • हिल होल्ड असिस्ट

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *