शानदार लुक और जानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Altroz Facelift
22 मई 2025 को टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz Facelift को लॉन्च किया। पहली बार सन 2020 में Tata Altroz को लॉन्च किया गया था अब टाटा मोटर्स ने शानदार लुक, बेहतर फीचर्स और दमदार सेफ्टी के साथ भारतीय मार्कीट में पेश किया है। यह कार 5 सीटर्स है और छोटी फैमिली की अच्छी पसन्द बन सकती है। तो चलिए Tata Altroz Facelift के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tata Altroz Facelift की कीमत
Tata Altroz Facelift की शुरूआती कीमत 6.89 लाख रूपये (एक्स – शोरूम) तय की गई है और टाप वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रूपये है।
Tata Altroz Facelift मुख्य फीचर्सः
डिजाईनः Tata Altroz Facelift में पुरानी Tata Altroz के मुकाबले अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, डे टाईम रनिंग लाईटस, स्लिम एल.ई.डी. लाईटस और स्टाईलिश डिजाइन दिया गया है। गाडी को प्रीमियम लुक देने के लिए फ्लश – फिटेड डोर हैंडल और नए डिजाईन के 16 इंच के अलाय व्हील दिए गए हैं।
रियर लुकः Tata Altroz Facelift में रिवर्स लाईट को नम्बर प्लेट के नीचे लगाया गया है और पिछले बम्पर को भी माडिफाईड किया गया है और साथ ही में रियर साईय कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप भी दी गई है।
सुरक्षा फीचर्सः
सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो Tata Altroz Facelift में 6 एअरबैग दिए गए हैं इसके अलावा क्रूज कंट्रोल और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलोजी और 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कन्ट्रोल, ब्लाईंड स्पाट मानिटर, आईसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, एबीएस, ई-काल और रियर डिफागर भी शामिल है।
दरवाजेः
न्यू Tata Altroz Facelift में 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे दिए गए हैं जिससे कि कार में आने जाने के लिए सुविधा बनी रहती है।
अन्य फीचर्सः
Tata Altroz Facelift में रियर वाईपर, एप्पल कार प्ले, एयर प्यूरीफायर 26.03 सेंटीमीटर इन्फोटेन्मेट सिस्टम, बडा डिजीटल ड्राईवर डिसप्ले, सेमी डिजीटल इंस्ट्रमेंट कलस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियल टाईम नेविगेशन और कार की पीछे की तरफ एसी वेंट भी दिया गया है। Tata Altroz Facelift को पैट्रोल, डीजल व सीएनजी में लान्च किया गया है। पैट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जबकि डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन शामिल है। सीएनजी में ट्विन सिलेंडर के साथ 1.2 लीटर इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन की बात करें तो 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डी सी टी विकल्प है।
कितनों रंगो में लान्च किया गया है Tata Altroz Facelift को
Tata Altroz Facelift को कुल पांच आकर्षक रंगो में लान्च किया गया है
- Royal Blue
- Pristine White
- Pure Grey
- Dune Glow
- Ember Glow
कब से होगी बुकिंग शुरूः
Tata Altroz Facelift की बुकिंग 2 जून 2025 से शुरू हो जाएगी। इच्छुक ग्राहक टाटा मोटर्स के डीलरशिप से या फिर टाटा मोटर्स की आफिशियल वेबसाईट पर जाकर Tata Altroz Facelift की बुकिंग करवा सकते हैं।
किस – किस गाडी के साथ होगी प्रतिस्पर्धा
टाटा मोटर्स की Tata Altroz Facelift की प्रतिस्पर्धा Kia Sonet, Syros, Maruti Suzuki Brezza, Fronx, Hundai Venue, Skoda Kylaq, Maruti Suzuki Baleno, Hundai i20, Toyoto Glanza, Mahindra XUV 3X0 जैसी गाडियों से होगी। अगर आप भी चोटी फैमिले के लिए गाडी की तलाश में हैं तो Tata Altroz Facelift आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।